एक अरसे के बाद भी, वो अपनी सी लगी
बरसों बाद की मुलाकात, पहली मुलाकात लगी
उसने पलक उठाई, आँख से आँख मिली
मेरी खोई ज़िदगी को जिंदगी मिली
उसके चेहरे पे, अपनी सी वो मुस्कराहट दिखी
मेरे बिखरे दिल को दिल की रह दिखी
उसकी नम आँखों में अपनी तस्वीर नज़र आई
मेरी रुकती सांसों में साँस आई
होंठ कांपे, दिल की धड़कन तेज़ हुई
बस खामोशी से खामोशी की बात हुई
समय थम गया, बात ज़ुबान पे ना आई
बस एक नज़र में दिल की बात दिल तक आई
ना शब्द, ना भाषा, फिर भी प्यार का अहसास हुआ
मेरे सुने मन में, मन मंदिर का वास हुआ
इस उम्र में वो दिल के हर कोने में रहे
बस दुआ करूँ, इस जन्म से हर जन्म वो साथ रहे